#

Hope for the Hopeless

We hope that when you visit this website, you will be ministreing the children in one way or the other


You only have know one thing
you can learn anything


You only have know one thing
you can learn anything


पुस्तकालय दिवस पर याद किए रंगनाथन के सिद्धांत

ग्वालियर | महाराज बाड़ा स्थित शासकीय केंद्रीय पुस्तकालय में गुरुवार को पुस्तकालयों के जनक एसआर रंगनाथन का 129वां जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम अभ्युत्थानम वेलफेयर फाउंडेशन और शासकीय केंद्रीय पुस्तकालय ने राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस पर रखा। इसमें फाउंडेशन के सदस्यों ने कमजोर तबके के विद्यार्थियों को परीक्षाओं से संबंधित पुस्तके प्रदान कीं। सदस्यों ने उपस्थित प्रतिभागियों के साथ रंगनाथन के पांच मूलभूत सिद्धांतों को लेकर चर्चा की। इस मौके पर संभागीय लाइब्रेरियन राकेश कुमार शर्मा और पुस्तकालय मैनेजर विवेक कुमार सोनी के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

#

What We Do

#

Our Work

11. छात्रावास, आश्रम, पुस्तकालय, प्रौढ शिक्षा, अनौपचारिक शिक्षा केंद्र संचालित करना। 12. महिलाओं एवं बालकों के लिए सिलाई कढ़ाई केंद्र, पेंटिंग, सिलाई मशीन मरम्मत, टाइपिंग सेंटर, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्रों को संचालित करना। 13. स्वास्थ्य संबंधी शिविरों को आयोजित करना तथा एड्स, कुष्‍ठ जैसी बीमारियों के बचाव हेतु प्रचार प्रसार करना एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक समृद्धि हेतु प्रचार प्रसार करना एवं सेमिनारों का आयोजन करना। 14. महिलाओं के शैक्षणिक सामाजिक उत्थान के लिए कल्याणकारी कार्य करना। 15. दहेज प्रथा, बाल विवाह, अस्‍पृश्‍यता, वेश्यावृत्ति जैसी अन्य सामाजिक कुरीतियों को रोकने के लिए कार्य करना एवं ग्रामीण बच्चों एवं बच्चियों को खेलकूद का प्रशिक्षण देना एवं निशुल्क से खेल प्रतियोगिता का आयोजन करना। 16. अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार महिलाओं एवं बालकों को व्यवसायिक प्रशिक्षण देना। 17. पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक, माध्यमिक, उच्‍चतर माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा केंद्र संचालित करना। 18. बच्चों, वृद्धों एवं विकलांगों के सर्वांगीण विकास हेतु कल्याणकारी कार्य करना। 19. उच्च शिक्षा के विकास के लिए पैरामेडिकल, मैनेजमेंट, बीडीएस, इंजीनियरिंग, वेटरनरी, होम्योपैथी, आयुर्वेदिक, फिजियोथैरेपी एवं बीएड कॉलेजों का संचालन करना। 20. पुरुषों, महिलाओं (प्रौढ) को शिक्षित बनाना/बालवाड़ी, झुलाघर चलाना, निराश्रित एवं विधवा महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण देकर उन्हें सामाजिक लाभ प्रदान करवाना, समाज कल्याण से संबंधित गतिविधियों का संचालन करना।

राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस

बालक एवं बालिकाओं के लिए प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा की आवश्यकताओं की पूर्ति करना। जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश में शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में कार्य कर जनसमाज एवं राष्‍ट्रोपयोगी सेवा करना जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश में सब प्रकार की छात्रोंपयोगी एवं जन उपयोगी शिक्षा संबंधी संस्थाओं को आरंभ कर उनका संचालन करना। सामाजिक कल्याण संबंधी उपयोगी ज्ञान का प्रसार करना। जन-समाज के पिछडे हुए वर्ग में बौद्विक विकास संबंधी शिक्षा को प्रोत्साहित करना, दलितोंद्वार के लिए निशुल्क शिक्षा व्यवस्था करना। छात्रोंपयोगी एवं मानवता के विकास संबंधी ज्ञानवर्धन कार्य, पुस्तकालयों, वाचनालयों की स्थापना करना एवं संचालन करना। बाल एवं महिला कल्याणकारी संस्थाओं का संचालन करना। प्रौढ शिक्षा, स्त्री शिक्षा तथा औपचारिकोत्तर शिक्षा केंद्रों की स्थापना करना एवं संचालन करना। राष्ट्रभाषा हिंदी की प्रगति में समुचित योगदान देना एवं हिंदी साहित्य सम्मेलनों को प्रोत्साहित करना। धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी कल्याणकारी शिक्षा का विकास करना।

#

Ongoing Activities

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजन "चंद्रयान-विज्ञान के क्षेत्र में एक ऊंची उड़ान" भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर शासकीय केंद्रीय पुस्तकालय ग्वालियर एवम अभ्युथानम् वेलफेयर फाउंडेशन एवं प्रखर शक्तिफ़ाउन्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में पुस्तकालय के भव्य सभागार में निशुल्क पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक: 26/12/2022 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक श्रेणी I - (6-8 कक्षा) श्रेणी II - (9-12 कक्षा) इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री बीवी अग्निहोत्री डिप्टी कमिश्नर लैंड रिकॉर्ड एवं अति विशिष्ट अतिथि श्री भगवान स्वरूप शर्मा चैतन्य जी थे। दोपहर 2:00 से 4:00 तक सभी प्रतियोगी बच्चों द्वारा पुस्तकालय में बैठकर पेंटिंग तैयार की तथा साईं 4:30 से 6:00 बजे तक पुरस्कार वितरण आयोजन किया गया इस अवसर पर श्री अग्निहोत्री जी ने अटल बिहारी के जीवन के बारे में बच्चों को बताया तथा पेंटिंग की महत्वता एवं शासकीय पुस्तकालय के बारे में बताया श्री चैतन्य जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों से कहा कि बच्चों को हमेशा प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए जिससे उनको मोटिवेशन होता है प्राइज मिलना ना मिलना अलग बात है। इस कार्यक्रम में 69 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया सभी प्रतियोगियों को पार्टिसिपेंट प्रमाण पत्र दिए गए तथा अभ्युत्थानम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सभी सभी बच्चों को गिफ्ट प्रदाय किए गए इस कार्यक्रम में विजयी रहे छात्र-छात्राओं का विवरण निम्नानुसार है: ग्रुप –1 रिद्धि बसंत 1st अदिति सिंघल 2nd वंशिका गोयल 3rd ग्रुप –2 तन्वी अग्रवाल 1st कामाख्या वर्मा 2nd इशिका अग्रवाल 3rd सभी अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय ग्रंथपाल श्री राकेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन विवेक कुमार सोनी पुस्तकालय प्रबंधक द्वारा किया गया। सभी छात्रों को स्वल्पाहार भी कराया गया। इस अवसर पर अभ्युत्थानम वेलफेयर फाउंडेशन से श्री राहुल सोनी, श्रीमती रूबी बसंत, प्रखर शक्ति फाऊंडेशन से श्री हरीश शर्मा, श्री अनिल, दिनेश, आकाश, कमल सहित संपूर्ण पुस्तकालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित था। भवदीय विवेक कुमार सोनी पुस्तकालय प्रबंधक शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय ग्वालियर मध्यप्रदेश

21. पंचायत विभाग द्वारा समस्त कल्याणकारी योजनाओं जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति केंद्र एवं प्रशिक्षण एवं बालकों के कल्याण हेतु विकलांग केंद्रों की स्थापना एवं पूर्नान्याय करना। 22. वृद्धाश्रम का संचालन करना तथा प्रौढ़ महिलाओं के लिए शिक्षा का संक्षिप्त पाठ्यक्रम एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन करना। 23. अनाथ एवं निराश्रित बालक के लिए अनाथालय की स्थापना करना तथा उनके लिए कुटीर केंद्र खोलना एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के बालक बालिकाओं के लिए आश्रम एवं छात्रावासी विद्यालय व कोचिंग तथा प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन करना। 24. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अंतर्गत परिवार नियोजन, पल्स पोलियो, टीकाकरण, एड्स जागरूकता शिविर, कोविड-19 के अंतर्गत स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यों का संचालन करना।25. सड़क सुरक्षा कार्यक्रम, पर्यावरण जागरूकता, वृक्षारोपण, फूड प्रोसेसिंग, उपभोक्ता जागरूकता, प्रदूषण नियंत्रण शिविरों का आयोजन करना।

#